अखिल भारतीय सैनिक स्कल प्रवेश परीक्षा-KAISSEE) 2021
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने हेत घोषणा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए), की स्थापना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक स्वायत्त, आत्मनिर्भर प्रमुख परीक्षण संस्थान के रूप में की गई है। एनटीए, देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा VI एवं कक्षा IX में , शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए AISSEE-2021 का संचालन करेगा।
सैनिक स्कूल केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध अंग्रेजी माध्यम, आवासीय एवं CBSE से संबद्ध और सैनिक स्कूल सोसायटी (रक्षा मंत्रालय) द्वारा संचालित विद्यालय हैं।
ये विद्यालय राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी तथा अन्य प्रशिक्षण अकादमी (अफ़सर) में प्रवेश के लिए कैडेटों को तैयार करते हैं।
परीक्षा की तिथि
10 जनवरी 2021 (रविवार) परीक्षा का मोड (कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए)
परीक्षा का मोड – पेन एवं पेपर (ओ.एम.आर. आधारित)
पेपर पैटर्न – बहुविकल्पीय प्रश्न
परीक्षा शहर – जैसा कि सूचना बुलेटिन में निहित है।
‘कक्षा VI में प्रवेश के लिए पात्रता –
उम्मीदवार की उम्र 31.03.2021 को 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा VI में उपलब्ध हैं। |
कक्षा IX में प्रवेश के लिए पात्रता
उम्मीदवार की उम्र 31.03.2021 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और प्रवेश के समय मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं में उत्तीर्ण होनी चाहिए।
ऑनलाइन फॉर्म भरने का समय –
परीक्षा शुल्क
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए रु. 400/- एवं अन्य के लिए रु.550/
AISSEE- 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी योजना/अवधि/माध्यम/पाठ्यक्रम, सैनिक स्कूलों की सूची और उनका संभावित प्रवेश, सीटों का आरक्षण, परीक्षा शहर, उत्तीर्ण आवश्यकताएं, महत्वपूर्ण तिथियां आदि से संबंधित जानकारी एनटीए की वेबसाइट: www.nta.ac.in पर उपलब्ध, सूचना बुलेटिन में देख सकते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म भरने का समय –
AISSEE 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी 20 अक्टूबर 2020 से 18 दिसम्बर 2020 के बीच https://aissee.nta.nic.in पर केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा शुल्क कैसे जमा करें –
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या PAYTM wallet का उपयोग करते हुए पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जायेगा।
Lorem ipsum dolor sit
Offer Price ₹ 254.00
You Save: ₹ 45.00 (15%)
Inclusive of all taxes
Lorem ipsum dolor sit
Offer Price ₹ 128.00
You Save: ₹ 122.00 (49%)
Inclusive of all taxes
Comments 2