Navodaya Vidyalaya Exam 2023 Class 6 Important Points नवोदय प्रवेश परीक्षा 2023 कक्षा 6 में जाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
Things that carry in Jawahar Navodaya Vidyalaya Exam JNVST 2023 Class 6 जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 कक्षा 6 में लेकर जाने वाली वस्तुएँ सामग्री
- नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 से पहली रात को जल्दी सो जाएं ताकि सुबह जल्दी उठ सको.
- रात में संतुलित आहार करें ताकि सुबह पेट संबंधित शिकायत न रहें.
- रात में ठंड व शर्दी का ध्यान रखें ताकि झुकाम, बुखार व शिर दर्द संबंधित शिकायत न हो.
- नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के दिन सुबह जल्दी तैयार होकर Exam center पर समय से पहुँच जाएँ.
- सुबह हल्का नाश्ता करके जाएं भूखे नहीं जाएं.
- परीक्षा में बैठने से पहले थोड़ा पानी पीकर तथा Washroom जाकर बैठे ताकि बीच परीक्षा में उठना न पड़े.
- परीक्षा में तनावपूर्ण नहीं रहे. शांत दिमाग से बैठकर अच्छा Paper करके आएं.
- Exam में किसी Question का Answer नहीं Solve होने पर घबराएं नहीं और अगले Question को Solve करने लग जाएं.
- किसी Question पर पहली बार ज्यादा समय न दे.
- सबसे पहले जो Question आपसे Solve हो रहे है उन्हें कीजिये, उसके बाद Second Time जो नहीं आ रहे उसे Solve कीजिये.
आराम से सो जाएं, आपने सबसे अच्छी तैयारी की है, जो आपको इस साल जरूर सफलता दिलाएगी.
Things that carry in Navodaya Vidyalaya Exam JNVST Class 6 में क्या – क्या लेकर जाना है ?
अपना Admit Card, Aadhar Card, Exam Board, Blue/Black Ball Pen साथ लेना.


!!! Best of Luck !!!

